रेलयात्रियों के सामान चोरी करने वाला अरेस्ट, गहने व मोबाइल फोन बरामद
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर चोर अरेस्ट
राजकीय रेलवे पुलिस की टीम ने दबोचा
चोरी के गहने व मोबाइल फोन भी हुआ बरामद
चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर तैनात राजकीय रेलवे पुलिस की टीम ने शनिवार को जांच के दौरान प्लेटफार्म से एक शातिर चोर को पकड़ने में सफलता पायी। उसकी जांच पड़ताल में उसके पास से लगभग एक लाख के कीमती के आभूषण और अन्य सामान भी बरामद हुए। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने स्वीकार किया कि वह ट्रेन और स्टेशन पर सोते हुए यात्रियों के सामान चोरी करता है।
जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि स्टेशन और ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए गठित जीआरपी की टीम ने स्टेशन पर संदिग्ध लोगों की जांच के दौरान यह सफलता पायी है। शनिवार को टीम के सदस्य जांच के दौरान एक और दो नंबर प्लेटफार्म के पश्चिमी छोर के समीप एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास मौजूद बैग की तलाशी लेने पर एक पीली धातु का मंगल सूत्र और दो जोड़ी पायल तथा एक स्मार्टफोन बरामद हुआ, जिसे वह स्टेशन परिसर से चुराया था।
बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी आशीष कुमार है। वह बलुआ थाना क्षेत्र के कैलावर गांव का निवासी है। यह स्टेशन और ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों को अपना शिकार बनाता था। बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी के बाद सामान को बेचकर अपनी आजीविका चलाता है और अपनी जरूरतों को पूरा करता है। स्टेशन पर जांच के दौरान जीआरपी टीम ने शनिवार को उसे दबोच लिया।
बताया कि आरोपी के पूछताछ करके उसके गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की जानकारी ली जा रही है। ताकि उनकी गिरफ्तारी की जा सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*