महुअर गांव में ताला तोड़कर लाखों के आभूषण व सामान पर चोरों ने किया हाथ साफ
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के महुअर गांव में चोरों ने परिजनों की अनुपस्थिति में घर का ताला तोड़कर दो लाख के जेवरात समेत कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी तब हुई जब परिजन बुधवार को घर लौटे। घर का सामान गायब देख सभी सन्न रह गए । पीड़ित जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की ।
बताते चलें कि महुअरकला गांव निवासी नगीना सिंह घर में ताला लगाकर परिजनों संग पुणे गए थे । बुधवार को घर लौटे तो दरवाजे का ताला टूटा मिला । घर के अंदर कमरे में रखे बड़े बक्से व अटैची का ताला टूटा मिला । परिजनों के अनुसार इसमें रखा करीब दो लाख का कीमती आभूषण , साड़ियां, गैस सिलेंडर, दो एचपी का विद्युत मोटर, बर्तन, ड्रम आदि सामान गायब मिला।
भुक्तभोगी ने पुलिस को चोरी की घटना की जानकारी देते हुए बलुआ थाने पर लिखित तहरीर दे दी है ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*