वारंटियों के खिलाफ अभियान जारी, दबोचा गया वारंटी टुन्नू राम
सकलडीहा कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
ऐसे पकड़ा गया टुन्नू राम
चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 23 अगस्त की रात में छापेमारी कर पशु तस्करी के मामले में वांछित और वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
सकलडीहा कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार न्यायालय के द्वारा जारी किया गया वारंट की तामील हेतु प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने अपनी टीम के साथ 23 अगस्त की रात में जो वारंटियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत खड़ेहरा गांव के रहने वाले टुन्नू राम पुत्र दुखीराम के यहां दबिश दी, तो मौके पर टुन्न राम पकड़ा गया। इस दौरान पुलिस ने टून्नू राम को गिरफ्तार कर थाने लायी। उसके बाद उसे 24 अगस्त को न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया।
बताया जा रहा है कि टुन्नू राम 2017 में दर्ज एक मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय का वांछित था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने वाले टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, कांस्टेबल मानवेंद्र सिंह शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*