चकिया पुलिस ने किया चोरी के घटना का पर्दाफाश, पड़ोस के चोरों के यहां जेवरात व नकदी बरामद
पड़ोस के ही पकड़े गए चोर
घर से उड़ाए थे लाखों के जेवरात व नकदी
रमेश व रवि गुप्ता ने कबूली चोरी की वारदात
चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत सरैया गांव में बीते 25 नवंबर की रात हुए चोरी की घटना का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने चोरी में गए लगभग 5 लाख के जेवरात तथा 50 हजार नगद, 12 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस तथा चोरी में प्रयुक्त किए गए लोहे का राड बरामद किया है। जबकि भुक्तभोगी राजकुमार जायसवाल ने चोरी गये दो लाख 80 हजार में शेष रुपये पुलिस के हाथ लगने का आरोप लगाया है।
बताते चलें कि सरैया गांव निवासी पीआरडी जवान राजकुमार जायसवाल का पूरा परिवार 25 नवंबर की रात जयगुरुदेव आश्रम में सत्संग सुनने के लिए गया था। मकान में ताला बंद रहा। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर पड़ोस के ही चोरों ने घर में रखे सोने चांदी की कुल 5 लाख से अधिक मूल्य के जेवरात तथा 2 लाख 80 हजार नगद पार कर दिए थे। दूसरे दिन वापस लौटकर घर आने पर राजकुमार ने बाहर का दरवाजा खोला तो ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो अलमारी में रखा नगदी रुपया तथा सोने और चांदी का पूरा जेवरात गायब रहा।
जिस पर भुक्तभोगी ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची चकिया कोतवाली पुलिस ने मौका मुआयना कर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था।
घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो दिन पूर्व पड़ोस के ही दो लोगों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। जिसमें रमेश गुप्ता तथा रवि गुप्ता ने चोरी की घटना में शामिल होने की बात कबूल करते हुए सोने और चांदी की सभी जेवरात लौटाये। साथ ही चोरी के नगदी रुपए भी कबूल कर वापस किया।
विदित हो कि पड़ोस के ही दोनों चोरों ने इसके पूर्व भी कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिए जाने का जुर्म भी कबूल किया है। वही भुक्तभोगी राजकुमार जायसवाल का कहना है कि चोरों ने नगदी 2 लाख 80 हजार चोरी किए जाने की बात स्वीकार की है। जबकि पुलिस सिर्फ 50 हजार लौटाकर शेष रुपए गोलमाल कर रही है।
चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि राजकुमार जायसवाल के यहां चोरी गए सभी जेवरात तथा 50 हजार रुपये नगदी बरामद कर पड़ोस के ही आरोपित रमेश गुप्ता तथा रवि गुप्ता को विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेज दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*