जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बाइक के धक्के से दो बच्चे घायल, हालत गंभीर, चल रहा इलाज

टांडा कला क्षेत्र के सिकटीपुर प्राथमिक विद्यालय से पढ़ाई कर घर जा रहे बलुआ थाना क्षेत्र के झोरी गांव के दो छात्र आदित्य मिश्रा (6) व आयुष मिश्रा (7) एक बाइक के धक्के से घायल हो गए ।
 

बाइक के धक्के से दो बच्चे घायल

हालत गंभीर, चल रहा इलाज
 

चंदौली जिले के टांडा कला क्षेत्र के सिकटीपुर प्राथमिक विद्यालय से पढ़ाई कर घर जा रहे बलुआ थाना क्षेत्र के झोरी गांव के दो छात्र आदित्य मिश्रा (6) व आयुष मिश्रा (7) एक बाइक के धक्के से घायल हो गए ।


आप को बता दें कि बलुआ थाना क्षेत्र के झोरी गांव के दो छात्र आदित्य मिश्रा (6) व आयुष मिश्रा (7) एक बाइक के धक्के से घायल हो गए । स्वजन ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया । इनमें एक की हालत गंभीर देख उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं दूसरे की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है । हादसे के बाद बाइक पर बैठे तीन युवक वहां से भाग निकले।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*