बारात के दौरान बात-बात में हुई मारपीट, दोनों पक्षों में सुलह समझौते की चर्चा
सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर दबंगई
कोटेदार तथा उसके पुत्रों को मनबढों द्वारा मारपीट कर किया घायल
चंदौली जिला के इलिया थाना अंतर्गत रोहाखी गांव में बारात में शामिल होने गए कोटेदार तथा उसके पुत्रों को गांव के ही मनबढों द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया। आरोप है कि मनबढ कोटेदार के राशन की दुकान पर पहुंच कर अंगूठा लगाने की सरकारी मशीन को भी लेकर भाग गये। जिसके बाद पीड़ित ने इलिया थाना पर पहुंचकर मामले के संबंध में लिखित तहरीर देते हुए मनबढों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
बताते चलें कि गांव की गंजू सिंह के बहन की शादी में शामिल होने के लिए कोटेदार प्रभु नारायण पांडेय के पुत्र शिवम पांडेय (25 वर्ष), सत्यम पांडेय (23 वर्ष) गए हुए थे। जहां आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात बात में मामला इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी। जहां गांव निवासी आशीष सिंह, अमित सिंह, गंजू सिंह के साथ-साथ कुछ अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट किया जाने लगा। बीच-बचाव करने आए कोटेदार प्रभु नारायण पांडे को भी दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं मनबढ उनके सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर आकर दबंगई दिखाने के साथ ही अंगूठा लगाने की मशीन को लेकर भी फरार हो गए। इस मामले में पीड़ितों ने इलिया थाना पर पहुंचकर घटना के बाबत लिखित तहरीर देते हुए उचित कार्रवाई की मांग की।
थाना प्रभारी मिर्जा बेग रिजवान ने बताया कि मारपीट की जानकारी मिली है। दोनों पक्षों में सुलह समझौते की बात चल रही है। मामला न बनने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*