गांव वालों ने इस तरह दबोच लिए चोरी के लिए घुसे दो चोर, खगवल गांव का है मामला
चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश नाकाम
टुनटुन सिंह के घर में घुसे चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा
चंदौली जिले के ग्राम सभा खगवल में मध्य रात्रि 1 से 2 के बीच में मनचढ़े चोरों ने एक बार फिर चोरी को अंजाम देना चाहा लेकिन पकड़े गए | ये चोरी टुनटुन सिंह के घर में हुई।
आपको बताते चले की ये पहली चोरी नही है ये खगवल ग्राम में, चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं की एक हीं गांव मेँ लगभग 100 चोरी को अंजाम दे चुके हैं और अबतक खुलासा नहीं हुआ था.... ये दोनों चोर काफ़ी दिनों से हीरोइन ड्रग्स का सेवन करते हैं और ऐसे कितने लोग हैं जो गांव मेँ बिकने वाली हीरोइन को खरीदकर गांव मेँ ही पीते चले आ रहे हैं। जिससे समूचा गांव त्रस्त है जो कि युवाओं और लड़कों के वर्तमान और भविष्य के साथ खेला खेला जा रहा है.. । इसका एक मात्र कारण गांव मेँ बिकने वाली हीरोइन है जो की महादेव सिंह उर्फ़ बबुआ सिंह s/o अमरनाथ सिंह इसके बिक्रेता हैं.... जो कि खगवल के ही निवासी है ।
पकड़े गए दोनों चोरों में एक का नाम तिवारी और दूसरे का नाम रोशन है...चोरी करने वाला एक शख्स फगुईया ग्राम और दूसरा निवासी बसारिकपुर का बताया जा रहा है । |इतनी चोरी के बावजूद प्रशासन की नींद नहीं खुली... । इसपर तत्काल एक्शन लेकर गांव को होने वाले मान हानि और सामान चोरी से वंचित कराया जाय । वरना बड़ा हीं भयावह स्थिति उत्पन्न होगी आने वाले पीढ़ियों के लिए भी... ।
इस मौके सूचना पाकर पहुंचे पुलिस ने दोनों चोरों को हिरासत में ले के आगे की करवाई में जुट गई।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*