अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से मचा हडकंप, नहीं हो पाई शिनाख्त
अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से मचा हडकंप
नहीं हो पाई शिनाख्त
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के तिरगावा हसनपुर सिवान में 55 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताते चलें कि थाना बलुआ जनपद चन्दौली अन्तर्गत हसनपुर तिरगावां में सड़क के किनारे कपड़ा बिछाकर लेटे लगभग 62-65 वर्षीय वृद्ध का शव शाम को मिला है जिनकी शिनाख्त हेतु काफी प्रयास किया जा रहा परन्तु अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई। थाना बलुआ पुलिस द्वारा शव को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु जिला चिकित्सालय चन्दौली भिजवाया गया है।
इस सम्बन्ध में पुलिस ने कहा है कि यदि किसी को भी उक्त के सम्बन्ध में किसी प्रकार की सूचना अथवा जानकारी हो तो कृपया निम्नलिखित नम्बरो पर सूचित करने का कष्ट करें।
1- थानाध्यक्ष बलुआ 9454403180
2- क्षेत्राधिकारी सकलडीहा 9454401620
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*