जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

चेकिंग अभियान के दौरान सैयदराजा पुलिस को उस समय सफलता मिली जब दो अलग-अलग वाहनों से 250 व 300 पाउच अवैध देसी शराब बरामद की गई।
 


चंदौली जिले के सैयदराजा पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान दो अलग-अलग वाहनों से 550 पाउच अवैध शराब बरामद की है और दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार पकड़ी गयी बरामद शराब की कीमत लगभग 60 हजार रुपए है।

Wine Taskar Arrested

बता दें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार अपराध, पशु तस्करी व मादक पदार्थों के व्यापार पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह व सदर क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह के निर्देशन पर सैयदराजा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान सैयदराजा पुलिस को उस समय सफलता मिली जब दो अलग-अलग वाहनों से 250 व 300 पाउच अवैध देसी शराब बरामद की गई। बताया जा रहा है कि दोनों शराब तस्कर शराब को बेचने के लिए बिहार को ओर ले जाने की फिराक में थे। 

इस गिरफ्तारी के संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान परेवा रेलवे क्रॉसिंग के सामने नेशनल हाइवे पर दो टेंपो नंबर बीआर 24 जी 8197 तथा बीआर 24 PA 2612 को रोका गया तो उसमें नाजायज  शराब बरामद हुई। वहीं इसके चालक कामदेव पासवान पुत्र भाई राम पासवान निवासी ग्राम सलया थाना अकोढ़ी गोला जिला रोहतास तथा सुबोध कुमार पुत्र रामकिशन पासवान निवासी बाराडीह थाना नौखा जिला रोहतास को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद दोनों को जेल भेजने की कार्यवाई की जा रही है।


बरामदगी करने वाली टीम में सम्मिलित सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय, उप निरीक्षक मनोज राय, हेड कांस्टेबल शमशेर सिंह तथा आरक्षी आशीष विश्वकर्मा सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*