मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के शकूराबाद के युवक की हत्या, पड़ोस के गांव में मिली लाश
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली थाना क्षेत्र के शकूराबाद में एक युवक की हत्या हो गई है। हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की छानबीन कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि शकूराबाद के रहने वाले युवक की हत्या के बाद पड़ोस के गांव में लाश मिली है। जो कि संदिग्ध परिस्थिति में हत्या की आशंका जताई जा रही है। वही व्यक्ति की शिनाख्त शकूराबाद निवासी के रूप में हुई है। मृतक का नाम कौशर उर्फ बब्बल उम्र करीब 36 वर्ष पुत्र मोहम्मद अयूब के रूप में हुई है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शकूराबाद निवासी कौशर की हत्या किसी धारदार हथियार से किया गया है।जिसमें दोस्तों की मिलीभगत होने की बात आ रही है। वहीं परिजनों की तहरीर के अनुसार 302 का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जा रही है । संबंधित व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है ।जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*