होम क्वारंटाइन में मनमानी कर घूमने वाले 88 लोगों के खिलाफ हो गयी कार्रवाई
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ पुलिस अलर्ट हो गई है और बार बार चेतावनी के बाद भी घूमने फिरने वालों व होम क्वारेंटाइन का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जी रही है। बुधवार को घर से बाहर घूमते मिले दो दर्जन होम क्वारंटाइन के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही 64 लोगों का धारा 188 के तहत चालान किया गया। इस तरह से कुल 88 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी।
इसके लिए पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने हॉट स्पॉट गांवों के साथ ही जिले का भ्रमण किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था देखी। साथ ही मातहतों को उचित दिशा-निर्देश भी दिए।
एसपी ने शहाबगंज थाना क्षेत्र के इटहिया पुरवा, चकिया थाना के भीषमपुर, बबुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर समेत अन्य गांवों का जायजा लिया। इस दौरान हॉट स्पॉट गांवों में पुलिस के इंतजाम देखे। साथ ही मानकों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अनुपालन में विभिन्न थानों में अभियान चलाकर कार्रवाई की गई।
इस दौरान घर से बाहर घूमते होम क्वारंटाइन दो दर्जन लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। साथ ही 64 लोगों का धारा 188 के तहत चालान किया गया। पुलिस की सख्ती से लोगों में खलबली मची रही।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*