कंदवा पुलिस ने अक्षय को देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार
चंदौली जिले के कंदवा पुलिस द्वारा एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 40 पाउच देशी शराब बरामद हुआ है। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शराब तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अक्षय कुमार पुत्र वशिष्ठ राम निवासी ग्राम देवरिया थाना मोहनिया जिला कैमूर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 40 सीसी देशी शराब बरामद हुआ हैं।गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 19/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार, कांस्टेबल विपिन तिवारी, कांस्टेबल संजय मिश्रा सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*