जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मारपीट करके युवक को अगवा करने वाले 2 मनबढ़ अरेस्ट, अलीनगर पुलिस ने भेजा जेल

इसी दौरान पी. डब्लू गुरूकुलम स्कूल के पास ब्लैक रंग की स्कोर्पियो वाहन संख्या JH 10BW 6874 में सवार कुल 4 व्यक्तियों से उनका झगड़ा हो गया।
 

सरने गांव के युवक से की थी मारपीट

अगवा करके दुर्गावती के पास हाईवे पर छोड़ा

अलीनगर पुलिस ने स्कॉर्पियो के साथ दो को दबोचा

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में विवाद के दौरान एक युवक को अगवा करने और मारपीट कर बिहार में छोड़ने के बाद अलीनगर पुलिस ने मामले में कार्रवाई की है और घटना में  वांछित दो अभियुक्तों को हाईवे स्थित सिंधीताली पुल से गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है।
    
चंदौली जनपद में पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा पंजीकृत मुकदमों से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण के विरूद्ध तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित के क्रम में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पं. दीन दयाल उपाध्याय नगर अनिरूद्ध सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा थाना अलीनगर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या  118/24 धारा 364 आईपीसी  से सम्बन्धित दो वांछित अभियुक्तगणों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

alinagar police arrested

पकड़े गए लोगों में अमृत सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी डहरक थाना रामगढ़ जनपद कैमूर और निहाल सिंह पुत्र कमलेश सिंह निवासी रामगढ़ थाना रामगढ़ जनपद कैमूर को सिंधीताली पुल से समय करीब 07.40 बजे  घटना में प्रयुक्त वाहन स्कोर्पियो ब्लैक रंग रजिस्ट्रेशन नम्बर JH 10BW 6874 के साथ गिरफ्तार कर औपचारिक वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है।

मामले में बताया जा रहा है कि 17 जून 2024 को सरने गांव के रहने वाले श्याम सुन्दर पुत्र चन्द्रमा सिंह रात्रि में 08 बजे के करीब अपने भाई गोविन्द व अपने दो लेबरों के साथ रामनगर से काम कर वापस घर आ रहे थे। इसी दौरान पी. डब्लू गुरूकुलम स्कूल के पास ब्लैक रंग की स्कोर्पियो वाहन संख्या JH 10BW 6874 में सवार कुल 4 व्यक्तियों से उनका झगड़ा हो गया, जिस पर स्कोर्पियो सवार अज्ञात 4 लोगों ने उनके भाई गोविन्द को सबक सिखाने के नीयत से अपनी गाड़ी में लाद लिया गया और उन्हें मार पीट कर दुर्गावती बिहार स्थित अकोढ़ी ग्राम के पास हाईवे पर छोड़ दिया गया।

इसी सम्बन्ध में वादी मुकदमा श्याम सुन्दर के द्वारा दी तहरीर के आधार पर अलीनगर में मुकदमा अपराध संख्या 118/24 धारा 364 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।  इसी मामले में 4 में से दो अपराधी पकड़े गए हैं।

इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शेषधर पाण्डेय के साथ जफरपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मनीष कुमार सिंह और हेड कांस्टेबल विकास कन्नौजिया, रमेश चौहान, कुलदीप सरोज शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*