किसी बदमाश ने की अंबेडकर की प्रतिमा खंडित करने की कोशिश
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सकलडीहा में आज एक घटना से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गयी । इस समय जहां पूरी दुनिया वैश्विक महामारी के त्रासदी झेल रही है। तो वहीं कुछ अराजक तत्व आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं।
लॉकडाउन का ग्रामीण अपने घरों में रह कर पालन कर रहे हैं। वहीं सकलडीहा अंबेडकर नगर में स्थित भारतरत्न संविधान रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थापित हैं। शुक्रवार रात्रि में कुछ अराजक तत्व अंबेडकर मूर्ति को गोबर पोतकर व ईट- पत्थर से सर पर मारकर प्रतिमा तोड़ने की कोशिश कर दिए।
शनिवार की सुबह जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो मूर्ति को पानी से नहला कर साफ किया गया। वहीं ग्रामीण आशीष,अखिलेश, अरविंद, ज्ञानदास ने आक्रोश व्यक्त करते हुए स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन इसकी जांच कर जल्द से जल्द अराजकतत्वों पर कड़ी कार्यवाही करें। जिससे कि सामाजिक सौहार्द बना रहे।
अब गौर करने वाली बात यह है कि जब गांव-गांव लॉकडाउन किया जा रहा है। घर से बाहर निकलने पर लोगों के साथ सख्ती बरती जा रही है तो ऐसे में मूर्ति तोड़ने की घटना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*