चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के चकिया मोड़ के समीप टैंकर की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताते चलें कि बिहार के भभुआ थाना अंतर्गत भरीगावा निवासी सच्चिदानंद सिंह अपनी पत्नी आरती देवी 56वर्ष के साथ वाराणसी के लंका मेरा कर ठाकर का काम पिछले तीन दशक से कर रहे हैं। शुक्रवार को सच्चिदानंद सिंह अपने पत्नी आरती के साथ गांव के लिए स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे जैसे ही चकिया मोड़ बाईपास पहुंचे कि पीछे से एथेनाल लदी टैंकर की चपेट में आने से पीछे बैठी आरती कि घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही टैंकर सहित चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर अगली कार्रवाई में जुट गई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*