चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के रामगढ बरउर ग्राम सभा में आकाशी बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही करने में जुट गयी ।
बताते चलें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के रामगढ बरउर गांव के निवासी बब्बन यादव पुत्र जयश्री यादव उम्र 45 वर्ष सिवान में जा रहे थे तभी अचानक आकाशी बिजली कड़की और उसकी चपेट में आने से इनकी मौत हो गई । इसकी सूचना परिजनों को हुई तो परिवार में शोक का माहौल छा गया ।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई । वही नायब तहसीलदार व लेखपाल भी अपनी कार्यवाही कर रहे हैं ।
इस संबंध में सदर कोतवाली प्रभारी अशोक मिश्रा ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है । जिस के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*