जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बबुरी पुलिस व अलीनगर पुलिस ने 2 आरोपियों को दबोचा, जानिए इनके खिलाफ दर्ज मामले

बबुरी थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि  खरीद गांव निवासी हवलदार तिवारी के पुत्र श्रीकांत तिवारी के खिलाफ 2003 में मारपीट और अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में मुकदमा दर्ज था।
 

बबुरी पुलिस ने हवलदार के बेटे

तो अलीनगर पुलिस ने साहब को दबोचा

जानिए किस मामले में थे लिप्त

चंदौली जिले की बबुरी पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में रविवार को 22 साल पुराने मारपीट के मामले में श्रीकांत तिवारी पुत्र हवलदार तिवारी को उसके घर से दबोचा। वहीं अलीनगर थाना प्रभारी बिनोद मिश्रा ने गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी और 10 हजार रुपये के इनामी अपराधी साहब कुमार को गिरफ्तार किया है। इसके बाद पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई।

बता दें कि बबुरी थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि  खरीद गांव निवासी हवलदार तिवारी के पुत्र श्रीकांत तिवारी के खिलाफ 2003 में मारपीट और अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में मुकदमा दर्ज था। जिसकी सुनवाई न्यायालय में चल रही है। लेकिन आरोपी न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था।  जिसके खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी किया था। मुखबिर की सूचना पर उसे सुबह करीब साढ़े सात बजे उसके खरीद गांव स्थित आवाज से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। साथ ही गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक के अलावा एसआई प्रमोद कुमार शुक्ला,  एसआई रामअवध यादव, हेड कांस्टेबल शिव प्रकाश मौर्य और विजय कुमार शामिल रहे।

arrested criminals

इनामिया को तलाश कर रही थी अलीनगर पुलिस

  दूसरी ओर अलीनगर पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सदर कोतवाली क्षेत्र के बिसौरी गांव से साहब कुमार को सुबह करीब 10 बजे दबोचा। साहब कुमार के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा 2024 में अलीनगर थाने में दर्ज हुआ था। उसके ऊपर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। जिसे उसके घर से ही अलीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया। साहब के ऊपर अलीनगर के अलावा मुगलसराय और सकलडीहा थानों में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

 गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक के अतिरिक्त जफरपुर पुलिस चौकी प्रभारी गिरीश चंद्र राय, हेड कांस्टेबल सुधीर सिंह, आरक्षी दीपक यादव और रामसूरत चौहान शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*