बबुरी पुलिस ने पकड़े 4 शातिर चोर, ये सामान हुए हैं बरामद, देखिए आपके घर का भी सामान तो नहीं..
चंदौली जिले की बबुरी थाना पुलिस ने 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से भारी मात्रा में चोरी के सामान बरामद किए हैं। यह शातिर चोर चंदौली जिले के कई थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं।
बबुरी थाना पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है और इनके पास से चंदौली जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई चोरियों के सामान भी बरामद हुए हैं, जिसमें दो मोटरसाइकिल, चांदी के गहने बर्तन तथा अन्य कई तरह के सामान हैं।
पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया है कि वह एक साथ मिलकर गाड़ियों की चोरी करने के साथ-साथ कई घरों में भी चोरी करने का काम करते हैं। उन्होंने हर एक घटना का अपने से स्वीकार किया है और बताया है कि जब वह चोरी के बच्चे सामानों को बेचने के लिए बाजार में जा रहे थे, उसी समय वह पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं।
पुलिस द्वारा पकड़े गए तीन शातिर चोरों के नाम इस प्रकार हैं..
1. पंकज यादव पुत्र द्वारिका यादव निवासी पटनवा, अलीनगर
2. राजा कुमार रावत पुत्र मनोज कुमार निवासी महमूदपुर अलीनगर
3. रोहित कुमार यादव पुत्र प्रकाश यादव काली महाल मुगलसराय
4. दीपक कुमार पुत्र पप्पू काली महाल मुगलसराय
पुलिस ने बताया है कि इनके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ-साथ 5 मोबाइल, 4 जोड़ी मीना, 2 जोड़ी पायल, चांदी की प्लेट व कटोरी, कई हजार रुपए नकद तथा दो तमंचे और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*