जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पशु तस्करी में संलिप्त अभियुक्त को बबुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्त के विरुद्ध गौ हत्या निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
 

चंदौली जिले के बबुरी पुलिस टीम द्वारा एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध गौ हत्या निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बबुरी अनिल कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में मुकदमा अपराध संख्या 72/24  धारा 3/5ए/5बी/8 गौहत्या निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम व 429 भारतीय दंड विधान से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अजीत कुमार पुत्र लालजी निवासी ग्राम अमडा बसिला थाना कोतवाली चंदौली को घर ग्राम अमडा बसिला थाना कोतवाली से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के आधार पर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय, उप निरीक्षक गुलाम हुसैन, उप निरीक्षक राकेश यादव तथा हेड कांस्टेबल वीरेंद्र यादव सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*