चंदौली जिले में बबुरी थाना क्षेत्र की पुलिस एक बड़ी सफलता उस समय मिली जब पुलिस की टीम में गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। बताया जा रहा है कि यह तीनों गांजा तस्कर चंदौली जिले के रहने वाले हैं, जो अपने बैग में गांजे को रखकर अलग-अलग जगहों पर बेचने का काम करते हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान इन तीनों की गिरफ्तारी की गई है और इनके पास से डेढ़ किलोग्राम से अधिक अवैध गांजा बरामद किया गया है।
पकड़े गए तीनों अपराधियों में ओमप्रकाश बिंद, रामअवतार तिवारी और दिनेश कुमार शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश बिंद बबुरी थाना इलाके का रहने वाला है, जबकि रामअवतार तिवारी बबुरी थाना क्षेत्र के सिरकुटिया गांव का निवासी है। वहीं दिनेश कुमार सैयदराजा थाना क्षेत्र के कांटा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।
इनकी गिरफ्तारी के बाद थाना प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस ने 3 लोगों को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्यवाही की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*