बबुरी पुलिस ने गैर जमानती वारंट के दो वारंटियों को किया गिरफ्तार
चंदौली जिले के बबुरी थाना पुलिस ने गैर जमानती वारंट के दो वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह दोनों काफी पुराने मामले में वांछित चल रहे थे और इनके खिलाफ न्यायिक मजिस्ट्रेट चकिया द्वारा एनबीडब्ल्यू जारी किया गया था।
बताया जा रहा है कि बबुरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुन्नू प्रसाद पुत्र शिवपाल कुम्हार को कोदोचक गांव से गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरे वारंटी रसीद उर्फ गाजर पुत्र शहजान को नकटी गांव से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह दोनों अपराधी काफी दिनों से पुलिस से बचने के लिए छिप कर रहे थे, लेकिन सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि मन्नू प्रसाद पर मुकदमा अपराध संख्या 721/ 95 तथा रसीद पर मुकदमा अपराध संख्या 325/ 93 दर्ज है। इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
इन दोनों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज, उपनिरीक्षक अवधेश नारायण, रविंद्र नाथ सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, मनीराम दुबे और पंकज मौर्या शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*