जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकरघट्टा पुलिस ने तमंचे के साथ बादल सिंह को दबोचा, 2 कारतूस भी बरामद

प्रभारी निरीक्षक चकरघट्टा को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र चकरघट्टा अन्तर्गत बरम पुलिया ग्राम तिवारीपुर में एक व्यक्ति अवैध तमंचे के साथ खड़ा है।
 

सोनभद्र का रहने वाला है बादल सिंह

तिवारीपुर के पास से पुलिस ने पकड़ा

किसी आपराधिक घटना की फिराक में था शातिर बदमाश

चंदौली जिले की चकरघट्टा थाना पुलिस ने अन्तर्जनपदीय अपराधी के अपराधिक इरादों पर पानी फेरते हुए घटना के पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। पड़ोसी जनपद से चंदौली में आकर बड़ी घटना को अंजाम देने के पहले चकरघट्टा थाना पुलिस टीम ने 1 तमंचे व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को दबोच लिया है।  पुलिस ने उसे  तिवारीपुर के पास से गिरफ्तार करने में  सफलता पायी।
 
जिले के पुलिस कप्तान अनिल कुमार द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिये गये निर्देश के क्रम में अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन  तथा कृष्णमुरारी शर्मा  क्षेत्राधिकारी सर्किल नौगढ़ की देखरेख व कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चकरघट्टा धीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा 1 अभियुक्त को 1 अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

पुलिस ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक चकरघट्टा को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र चकरघट्टा अन्तर्गत बरम पुलिया ग्राम तिवारीपुर में एक व्यक्ति अवैध तमंचे के साथ खड़ा है। वह वहां पर किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने वाला है। सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस टीम द्वारा पहुंचकर घेराबन्दी कर बैठे हुए व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये व्यक्ति के कब्जे से 1 देशी तमंचा व दाहिने जेब से 2 जिंदा कारतूस बरामद किये गये।

पकड़े गए अभियुक्त का नाम बादल सिंह उर्फ शिवा सिंह पुत्र मस्तू सिंह है। वह सोनभद्र जिले के बनौरा गांव थाना पन्नूगंज का रहने वाला है।

इसकी गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल अभिषेक पाल, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, रोहित कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, सन्त यादव शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*