चंदौली जिले के बलुआ पुलिस द्वारा गांजा की तस्करी करने वाले एक अंतरप्रांतीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से कुल 10 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार गांजा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बलुआ थाना प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह तथा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक व्यक्ति पीले रंग की बोरी सिर पर रखे हुए सैदपुर पुल की तरफ से तीर गांव बैरियर के पास आता हुआ दिखाई दिया।
पुलिस वालों के द्वारा टार्च दिखाने पर वह व्यक्ति पीछे मुड़ कर भागने लगा कि भागते हुए व्यक्ति को संदिग्ध समझ कर हिकमत अमली का प्रयोग कर उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया। अभियुक्त से भागने का कारण पूछा गया तो वह व्यक्ति हड़बड़ाने लगा और सिर पर रखे बोरी के बारे में पूछने पर बताया कि साहब इसमें 10 किलो गांजा है जिसे बेचने के लिए चहनिया जा रहा था और आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 221/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की गई।
इस संबंध में बलुआ थाना प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह ने बताया कि मनीष कुमार यादव पुत्र राजेंद्र यादव निवासी सखेलीपुर थाना कैमूर भभुआ बिहार को गिरफ्तार किया गया है । जिसकी उम्र 20 वर्ष है । यह 10 किलोग्राम अवैध गाजा लेकर बेचने के लिए चहनिया जा रहा था।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार सिंह, उपनिरीक्षक शिव मणि त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल मनीष सिंह, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल अंजेश यादव, हेड कांस्टेबल संदीप सिंह, कांस्टेबल मोहित शर्मा, कांस्टेबल अरुण गिरी सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*