आख़िरकार पकड़ा गया चोर, चोरी की दो सोलर पैनल भी बरामद
बलुआ पुलिस को मिली कामयाबी
चोरी की घटना का हुआ खुलाासा
सोलर पैनल बरामद करने में मिली सफलता
चंदौली जिले की थाना बलुआ पुलिस टीम द्वारा चोरी के 2 सोलर पैनल बरामद कर 1 शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है, जो दुकानों से चोरी का काम करता था।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में अपराध व आपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में थाना बलुआ पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान राधे की मडई से लक्ष्मणगढ़ जाने वाले मार्ग पर बहद ग्राम सराय थाना बलुआ जनपद चन्दौली से एक शातिर चोर दीनदयाल यादव पुत्र स्व0 श्याम नारायन यादव निवासी ग्राम हिनौता थाना बलुआ जिला चन्दौली उम्र करीब 39 वर्ष को दो चोरी के सोलर पैनल सम्बन्धित मुकदमा अपराध संख्या - 03/2025 धारा 331(4)/305(a) बीएनएस में गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 10 जनवरी 2025 को वादी धनञ्जय विश्वकर्मा पुत्र रामचन्द्र विश्वकर्मा निवासी ग्राम रमौली थाना बलुआ जनपद चन्दौली की चहनिया बाजार में स्थित फर्नीचर की दुकान के अन्दर से ताला तोड़कर दो सोलर पैनल अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर माल व चोर की तलाश की जा रही थी।
इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में डॉ0 आशीष कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक बलुआ, हेड कांस्टेबल कादिर खान, हेड कांस्टेबल विवेक कुमार सिंह सम्मलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*