धानापुर पुलिस टीम ने पकड़ा बाइक चोर, जमानिया की ओर से ला रहा था चोरी की गाड़ी
मन्नी पट्टी का रहने वाला सुशील यादव गिरफ्तार
इंजन व चेसिस नंबर बदलकर चला रहा था चोरी की गाड़ी
धानापुर पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल
चंदौली जिले की धानापुर पुलिस टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक युवक गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। वह चोरी की मोटरसाइकिल लेकर जमानिया की तरफ से जिले में आ रहा था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे धर दबोचा और जेल भेज दिया।
जिले में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद चन्दौली में चोरी से सम्बन्धित अपराध एवं अपराधियों पर रोकथाम एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के कुशल पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व थाना धानापुर पुलिस टीम द्वारा चोरी के मोटरसाईकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
उसकी गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना धानापुर में मुकदमा अपराध संख्या 175/2024 धारा 35/317(2)/318(2)/319(2) बीएनएस 2023 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि उपनिरीक्षक रामदयाल को हमराहियों के साथ उस समय सफलता मिली जब मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को चोरी की मोटरसाईकिल से से तब दबोचा गया , जब वह जमानिया के तरफ से मन्नी पट्टी की तरफ आने वाला था। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार बाइक चोर पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल रोककर उतरकर भागने लगा तभी पुलिस बल द्वारा घेराबंदी कर व्यक्ति को पकड़ लिया गया।
पकड़े गये व्यक्ति की पहचान नाम सुशील यादव उर्फ पिन्टू पुत्र महेन्द्र यादव के रूप में की गयी है। यह धानापुर थाना इलाके के मन्नी पट्टी गांव का रहने वाला है। इसकी उम्र करीब 34 वर्ष बताी जा रही है। पकड़े गये व्यक्ति के पास से मिले वाहन होन्डा ड्रीम युवा रंग काला को चेक किया गया तो रजिस्ट्रेशन नम्बर के मुताबिक चेसिस नंबर व इंजन नंबर नहीं मिला, चेसिस नंबर व इंजन नंबर में बदलाव करके गाड़ी चलायी जा रही थी।
इसको गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में थाना प्रभारी महेश कुमार सिंह के अलावा उप निरीक्षक रामदयाल, शिवा सोनकर, कांस्टेबल अरुण मिश्रा, अमित कुमार और भानु यादव शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*