बाइक सवार मनबढ़ों ने दुकानदार को हॉकी से पीटा, हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर
मारपीट में घायल का चहनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार
घायल की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल भेजा
पुलिस ने एक को दबोच कर शुरू की है जांच पड़ताल
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के चहनिया कस्बे में शनिवार की देर शाम को मनबढों ने मिठाई विक्रेता 25 वर्षीय विनय मोदनवाल को हॉकी-डंडों से पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया। जब तक व्यापारी उनको बचाने के लिए पहुंचते तीनों एक बाइक से फरार हो गये।
हमले के बाद कस्बावासियों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पड़े व्यवसायी को पहले चहनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया और मौके पर पूछताछ भी किया। डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देख जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद दर्जनों की संख्या में व्यापारी बलुआ थाने पर पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग करने लगे। हालांकि पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर पूछताछ करने की बात कह रही है।
चहनिया कस्बे में विनय मोदनवाल की मिठाई का दुकान है। शनिवार की देर शाम को सौ मीटर की दूरी पर एक चाय की दुकान पर चाय पीने चला गया। बाइक से सवार तीन मनबढ़ युवक चाय की दुकान पर हॉकी से पिटाई कर दी। इसके बाद सभी अंधेरे के कारण कोई कुछ समझ पाता व तब तक लोगों के पहुंचते वे फरार हो गये। इसके बाद कस्बावासियों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं बुरी तरह से घायल व्यापारी को चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान पड़े से व्यवसायी से पूछताछ किया । हालत गम्भीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। मनबढ़ युवकों के गिरफ्तारी को लेकर व्यापार मण्डल अध्यक्ष भानु प्रताप यादव ने जिलाध्यक्ष को सूचना के साथ ही दर्जनों ब्यापारियों के साथ पहुचकर मनबढों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में देवाईतपुर एक युवक को उठाकर पूछताछ कर रही है। हालांकि इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*