नौगढ़ में सक्रिय हैं चोर व लुटेरे, बोलेरो लूटी और सोलर पैनल भी चुराए
दिलबगरा पहाड़ी के पास बोलेरो लूटी
राजकीय इंटर कॉलेज में सोलर पैनल चोरी
थाना प्रभारी ने किया चोरों को पकड़ने का दावा
जानकारी में बताया जा रहा है की चकिया कोतवाली क्षेत्र के सदापुर गांव के रहने वाले आनंद सिंह पटेल की बोलेरो शिकारगंज के रहने वाले धीरज गुप्ता के द्वारा चलाई जाती है। रविवार की शाम धीरज गुप्ता के घर पर पहुंचकर एक व्यक्ति ने अपना नाम अजय कुमार बताया और बोलेरो को नौगढ़ अस्पताल ले जाने के लिए बुक किया। इसके बाद जब वह बोलेरो से नौगढ़ के लिए रवाना हुआ तो उसे गाड़ी में रास्ते में चार अन्य लोग भी सवार हो गए।
रविवार के रात करीब 7:00 बजे नौगढ़ से अपने घर वापस लौटते समय दिलबगरा पहाड़ी के समीप जब चालक गाड़ी रोक कर पेशाब करने के लिए नीचे उतरा तो बोलेरो में बैठे लोग गाड़ी को लेकर फरार हो गए।
इस घटना के बाद ड्राइवर ने शोर मचाना शुरू किया लेकिन तब तक गाड़ी सवाल काफी दूर चले गए थे। कुछ देर बाद पीछे से आ रही है ट्रक को रोक कर ड्राइवर ने घटना की जानकारी ट्रक ड्राइवर के फोन से अपने मालिक आनंद सिंह को दी। इसके बाद सोमवार को बोलेरो के मालिक आनंद सिंह ने अपने ड्राइवर धीरज गुप्ता के साथ नौगढ़ थाने पर पहुंचकर एक नामजद और चार अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
इसके अलावा राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ में रविवार की रात इलाके के सक्रिय चोरों ने तीन सोलर पैनल चोरी कर लिए। इस घटना की जानकारी होते ही इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार केसरी ने नौगढ़ थाने में तहरीर देखकर शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि इस विद्यालय में सरकारी योजना के तहत 15 सोलर पैनल लगाए गए थे, जिसमें से 3 सोलर पैनलों को चोरों ने चुरा लिया है।
दोनों घटनाओं के बारे में नौगढ़ थाना प्रभारी विमलेश मौर्य का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है और दोनों मामलों में जांच पड़ताल करके शीघ्र कार्यवाही की जाएगी और चोरों को दबोचने की कोशिश होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*