जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पशु तस्करी कराने वाली बोलेरो का मालिक उमेश कुमार सिंह अरेस्ट, पुलिस ने ऐसे भेजा जेल

इलिया पुलिस ने तियरी गांव के पेट्रोल पंप के समीप से मंगलवार को पशु तस्करी में वांछित आरोपित उमेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है।
 

पशु तस्करी कराने वाली बोलेरो का मालिक अरेस्ट

पुलिस ने ऐसे भेजा जेल 

चंदौली जिले के इलिया पुलिस ने तियरी गांव के पेट्रोल पंप के समीप से मंगलवार को पशु तस्करी में वांछित आरोपित उमेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। जिसे गोवध निवारण तथा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है।

बता दें कि पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर महिंद्रा बोलेरो वाहन यूपी 66 एम 7696 पर मवेशियों को लादकर बध के लिए बिहार होते हुए बंगाल जाते वक्त तियरी गांव के पेट्रोल पंप के पास से मवेशियों सहित वाहन को बरामद करते हुए एक बड़े तस्कर कयूम खां को गिरफ्तार किया था। जबकि साथ में रहा वाहन स्वामी उमेश कुमार सिंह फरार हो गया था। जिसे इलिया पुलिस की गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक बार फिर तियरी गांव के पेट्रोल पंप के पास से ही मंगलवार को पूर्वाहन 11.50 पर गिरफ्तार कर लिया।

 इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि तस्करी के प्रयोग में आने वाली महिंद्रा बोलेरो वाहन स्वामी उमेश कुमार सिंह संत रविदास नगर जिला के भदोही थाना अंतर्गत जमुनीपुर अठगवा गांव का निवासी है। जिसे गिरफ्तार करने के साथ ही गोवध निवारण तथा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है।

 

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक सिराजुद्दीन खां, हवलदार यादव, कांस्टेबल सुनील चौहान, गौरव पटेल आदि पुलिसकर्मी रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*