अब बोलेरो गायब कर चोरों ने दिया मुगलसराय कोतवाल को चैलेंज, कैलाशपुरी से ऐसे गायब हुयी गाड़ी
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली थाना अंतर्गत कैलाशपुरी क्षेत्र निवासी एक युवक की बोलेरो वाहन घर के पास गायब हो गयी। हौसला बुलंद चोरों की हरकत से मुगलसराय बाजार सहित क्षेत्र सहित आसपास के लोगों में भी चोरों से दहशत व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलाशपुरी क्षेत्र निवासी राजेंद्र पटेल, जो बाल विकास कार्यालय में कार्यरत हैं, उन्होंने बताया कि हम और हमारी पत्नी प्रतिदिन इसी बोलेरो वाहन से एक साथ जाते आते हैं। जब देर रात हम लोग एक साथ घर पहुंचे, तो प्रतिदिन की तरह बोलेरो वाहन हम लोगों ने घर के पास खड़ी कर दी। जब सुबह उठकर कहीं जाने के लिए अपने वाहन के पास पहुंचे तो देखा कि वाहन मौके से गायब था।
इसके बाद भुक्तभोगी ने बताया कि बगल में स्थित एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से हम लोगों ने देखा तो लगभग 1:10 बजे पर हमारी बोलेरो वाहन वहां से जाती दिखाई दी है। इसके बाद गाड़ी गायब होने की सूचना हमने तत्काल डायल 110 सहित स्थानीय पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई। पुलिस का दावा है कि जल्द ही वाहन की चोरी करने वाले चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
गौरतलब हो कि इन दिनों हौसला बुलंद चोरों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं। नगर में आए दिन चोरी जैसी घटनाएं प्रकाश में आती जा रही हैं, जिस पर पुलिस प्रशासन अंकुश लगाने में पूरी तरह से विफल साबित हो रहा है। विगत कुछ दिनों पूर्व स्थानीय कोतवाली थाना अंतर्गत रवि नगर काली मंदिर रोड स्थित एक रेलकर्मी के मकान में भी चोरों ने धावा बोलकर लाखों के जेवरात पर हाथ साफ किया था।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*