पूर्व प्रधान बुधिराम पासवान को जहरीले सांप ने काटा, झाड़फूंक के चक्कर में चली गयी जान
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कुंडाकला गांव में मंगलवार को सर्पदंश से पूर्व प्रधान बुधिराम पासवान की मौत हो गई। जब वह सबेरे सबेरे अपने खेत पर जा रहे थे, तभी किसी जहरीले सांप ने काट लिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना रहा। परिजनों ने देर शाम शव को गंगा में प्रवाहित कर दिया।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कुंडाकला निवासी पूर्व प्रधान 50 वर्षीय बुधिराम पासवान मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे अपने खेत पर जा रहे थे। तभी खेत में मेड़ पर बैठे एक जहरीले सांप ने उन्हें डंस लिया। घर लौटकर बुधिराम ने परिजनों को जानकारी दी। सर्पदंश की जानकारी होते ही परिजनों में खलबली मच गई।
उसके बाद परिजनों ने सबसे पहले झाड़-फूंक करवाने का काम किया। इससे राहत नहीं मिलने पर वाराणसी के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन बुधिराम पासवान की मौत हो गई। बुधिराम के निधन के बाद पत्नी चंदा देवी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल बना रहा। लोग आकर परिजनों को सांत्वना देते रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*