जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय इलाके में बदमाशों ने दिनदहाड़े की छिनैती, बदमाश बन रहे चुनौती

 

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कैलाशपुरी में शुक्रवार को दोहपर एक बजे बदमाशों ने महिला के गले से दिनदहाड़े सोने की चेन छीन ली और फरार हो गये। घटना के वक्त महिला घर के गेट के बाहर खड़ी थी। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई। चेन की कीमत पचास हजार रुपये बतायी जा रही है। 


बताते चलें कि कैलाशपुरी कालोनी में बर्तन साफ करने के नाम पर घूम रहे दो बदमाश रेलवे में लोको पायलट नरेंद्र सिंह के घर गये। जहां उन्होंने उनकी पत्नी रंजना सिंह को पीतल व तांबे के बर्तन साफ करने वाला पाउडर बेचने के लिए बुलाया। बदमाशों ने महिला को बर्तन साफ करके दिखाया भी। महिला जैसे ही घर में भीतर जाने के लिए मुड़ी की तभी बदमाशों ने महिला के गले से सोने की चेन छीन ली और भाग निकले। लोगों ने बताया कि बदमाशों ने गली के बाहर एक बाइक खड़ी की थी। 


मौके पर पहुंचे मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रंजन उपाध्याय ने महिला से पूछताछ की और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसी कैमरे की मदद से बदमाशों की पहचान करने में लगे रहे। 


इस सम्बन्ध में सीओ सदर रामवीर सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जल्दी ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। 


लोगों को कहना है कि पिछले दिनों क्षेत्र में हुई एक लूट और छह अन्य चोरी की घटनाओं का पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर सकी है। ऐसे में शुक्रवार को बदमाशों ने छिनैती की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे दी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*