मऊ से आकर मेले करती थीं छिनैती व चेन स्नैचिंग, एक महिला को सिपाही ने थाने से भगाया
भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर करती हैं आभूषणों की चोरी
अन्तर्जनपदीय गिरोह का भंडाफोड़
गिरोह की तीन शातिर महिलाएं गिरफ्तार
एक महिला थाने से हुयी फरार
पुलिसकर्मी मनोज यादव सस्पेंड
चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र की जामडीह के मेले में अंतर्जनपदीय आभूषण चोर गिरोह का सदर कोतवाली पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाने ले आई, जबकि थाने के एक सिपाही ने एक महिला अभियुक्त को सांठगांठ करके थाने से भगा दिया, जिससे पुलिस कप्तान ने उस सिपाही को निलंबित कर दिया है।
चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में हर साल दिवाली के दूसरे दिन जामड़ीह का मेला लगता है। मेले में होने वाली चोरी व उच्चकागिरी को रोकने तथा थाना चन्दौली पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या- 307/23 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर जामड़ीह मेले से 04 शातिर अभियुक्तों को हिरासत में लेकर कोतवाली में लाया गया। थाने पर लाई गई चारों शातिर महिला चोरों में से एक पूछताछ के दौरान फरियादियों की भीड़ का लाभ उठाते हुये एक महिला फरार हो गयी।
हालांकि मामले में बताया जा रहा है कि माया पत्नी राजेश निवासी कमालुद्दीनपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ को थाने के कांस्टेबल मनोज यादव ने सांठगांठ करके भगा दिया है। वही लोगों का कहना है कि कांस्टेबल मनोज कुमार यादव ने महिला अभियुक्त को भगाने के लिए 30 से 40 हजार रुपए की डील की थी, पैसे लेने की लालच में उसको महिला कांस्टेबल की नजरों से हटाकर भगा दिया। पुलिसकर्मी मनोज यादव की इस हरकत की जानकारी मिलते ही मामले में उच्च अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है। आरक्षी द्वारा किए गए अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही पर उसे निलम्बित कर जांच एवं विभागीय कार्यवाही प्रचलित है।
इसके अलावा फरार अभियुक्ता की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा लगातार सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्तागण का विवरणः-
1. माया पत्नी राजेश निवासी कमालुद्दीनपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ।
2. सुनीता पत्नी संजय ग्राम ताजपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ।
3. कुमकुम पुत्री बबलु निवासी सुल्तानीपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ
फरार अभियुक्ता का विवरणः-
माया पत्नी राजेश निवासी कमालुद्दीनपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ
बरामदगीः-
02 अदद पीली धातु की चैन, एक अदद पीली धातु की अंगूठी व एक अदद पीली धातु का कन्फूल।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के साथ हेड कांस्टेबल अशोक सिंह, अब्दुल कलाम, मनोज कुमार यादव, कुलदीप के साथ महिला कांस्टेबल उर्वशी सिंह व सुनीता यादव शामिल थीं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*