जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकरघट्टा पुलिस ने एक पिकअप सहित कई जानवरों को किया बरामद, तीन अभियुक्त को भी किया गिरफ्तार

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 064/24 धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया।
 

चंदौली जिले की थाना चकरघट्टा पुलिस द्वारा 01 पिकअप में क्रूरतापूर्वक लादकर ले जाये जा रहे कुल 08 राशि भैस बरामद करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त के विरुद्ध पशु तस्करी के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चकरघट्टा थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर बैरगाढ़ चौराहा के पास से जंगल के रास्ते पिकअप में वध हेतु क्रूरतापूर्वक लादकर वाराणसी ले जाये जा रहे कुल 08 राशि भैस ( 04 राशि भैस ,04 राशि पडवा) बरामद करते हुए 03 अभियुक्त 1.अशोक कुमार पुत्र स्व0 मुराहू निवासी  ग्रा0 बलिया थाना चकिया जनपद चन्दौली 2.अली एमाम पुत्र स्व0 बचाउ ग्राम चन्दाईत थाना बबुरी जनपद चंदौली 3. सोनू पुत्र मुमताज निवासी ग्राम चन्दाईत थाना बबुरी जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया ।

बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 064/24 धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया व आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक संतोष कुमार, हेड कांस्टेबल रत्नेश पांडेय तथा कांस्टेबल अविनाश यादव सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*