दहेज हत्या में वांछित पिता-पुत्र को चकिया पुलिस ने किया गिरफ्तार, दोनों भेजे गए जेल
दहेज हत्या में वांछित पिता-पुत्र को चकिया पुलिस ने किया गिरफ्तार
चंदौली जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के दहेज के लिए मलहर गांव निवासी विवाहिता सितू पासवान (26) की हत्या में आरोपित पति व ससुर को पुलिस ने मुरारपुर तिराहे के पास से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। गत पांच जनवरी को विवाहिता का शव कमरे में रस्सी से लटकता हुआ मिला था।
आप को बता दें कि शहाबगंज के सेमरा गांव निवासी मृतका के पिता सर्वजीत पासवान का आरोप रहा कि पुत्री सितू शादी का विवाह पांच वर्ष पूर्व मलहर (मूसाखांड़) गांव निवासी नरसिंह के पुत्र नन्हे उर्फ नरेंद्र से की थी। दहेज के लिए पिता, पुत्र ने मिलकर उनकी पुत्री की हत्या कर दी। कोतवाली पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर इनकी तलाश कर रही थी।
इसी क्रम में पुलिस ने मुरारपुर तिराहे के पास से शनिवार को दहेज हत्या में आरोपित पिता- पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*