जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चकिया पुलिस ने राजेश को किया गिरफ्तार, कई दिनों से था फरार

चकिया पुलिस टीम द्वारा राजेश उर्फ राकेश नाम के वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है । अभियुक्त के विरुद्ध सीपीआरसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।
 

चकिया पुलिस ने राजेश को किया गिरफ्तार

कई दिनों से था फरार
 

चंदौली जिले के चकिया पुलिस टीम द्वारा राजेश उर्फ राकेश नाम के वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है । अभियुक्त के विरुद्ध सीपीआरसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस टीम द्वारा राजेश उर्फ राकेश को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही थी । जिस में सफलता प्राप्त करते हुए वारंटी अभियुक्त राजेश उर्फ राकेश पुत्र मुन्ना उर्फ़ भोला चौहान निवासी ग्राम अर्जी खुर्द थाना चकिया जनपद चंदौली को गिरफ्तार कर लिया गया है । इस अभियुक्त के विरुद्ध चंदौली प्रकीर्ण वाद संख्या 371 धारा 128 सीआरपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है।

 इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रहलाद सिंह, हेड कांस्टेबल महेंद्र दुबे, कांस्टेबल सत्य प्रकाश राय सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*