जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलिस को देखकर भागे पशु तस्कर, टाटा योद्धा पिकअप से 8 जानवर बरामद

चकिया पुलिस ने 1 टाटा योद्धा पिकप से ले जाए जा रहे 8  गोवंशों को बरामद करने में सफलता पायी, जबकि पुलिस को देखकर पशु तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।
 

चकिया पुलिस ने बरामद किए जानवर

8  गोवंशों को किया बरामद

गौतस्कर मौके से फरार 

चंदौली जिले की थाना चकिया पुलिस ने 1 टाटा योद्धा पिकप से ले जाए जा रहे 8  गोवंशों को बरामद करने में सफलता पायी, जबकि पुलिस को देखकर पशु तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।

जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन मे गोवंशो की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नौगढ कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 19 दिसंबर 2024 को मुखबिर की सूचना के आधार पर मुरारपुर तिराहे के पास से एक टाटा योद्धा पिकअप वाहन UP65HT1286 से 8 गोवंशों बरामद किया गया। 

पुलिस ने बताया कि रात के अंधेरे व झाडियों का फायदा उठाकर गौतस्कर मौके से फरार हो गये। जिसके संबंध मे थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 234/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशुक्रूरता निवारण अधिनियम व 281/324(4) बीएनएसएस का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

इस बरामदगी में शामिल टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार के साथ उपनिरीक्षक अभिनव कुमार गुप्ता व रामाप्रसाद यादव के साथ हेड कांस्टेबल  राकेश यादव और प्रभात यादव  शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*