VIDEO : चंदौली पुलिस ने पकड़ा शातिर बाइक चोर, ऐसे बिहार में बेचता था गाड़ियां
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले की सदर कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच ने बाइक चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से दो मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता पाई है। बताया जा रहा है कि ये चोर भी चोरी के लिए भी आधुनिक तकनीक का उपयोग कर करता था।
पुलिस ने बताया कि सदर कोतवाली के फगुइया निवासी राहुल सोनकर बाइक चोर आधुनिक तकनीकी से गाड़ी के कलर के अनुसार डिजाइन कर नंबर प्लेट लगाकर खुलेआम बाजार में चलता था और गाड़ियों को बिहार ले जा कर बेच देता था।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सदर कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच ने इलिया मोड़ से रूटीन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। तभी वाहन स्वामी द्वारा चोरी गई मोटरसाइकिल को देखकर संदेह हो गया और उस संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया गया।
उसके बाद उससे कड़ाई से जब पूछताछ किया गया तो उसने कबूल किया कि गाड़ियों को चोरी करके और नंबर प्लेट को गाड़ियों के कलर के अनुसार डिजाइन करके बिहार बेचने का काम करता था। चोरी की दो मोटरसाइकिल उसकी निशानदेही पर बरामद की गई है। पुलिस उसके साथ एक और अन्य चोर की तलाश कर रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*