मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने पकड़ा 25 हजार का इनामी बदमाश
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने शनिवार को यूरोपियन कालोनी से 25 हजार रुपये के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा व दो जिदा कारतूस बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि यह बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था, तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार धर दबोचा व जेल भेज दिया।
मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद्र ने बताया कि कोतवाल शिवानंद मिश्रा को मुखबीर से सूचना मिली कि यूरोपियन कालोनी में एक संदिग्ध व्यक्ति है, वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलने के बाद पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए। मुखबीर से इशारा मिलते ही पुलिस ने घेरेबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह लूटपाट की घटना को अंजाम देता है।
बताया जा रहा है कि पकड़ा गया अपाराधी अयूब है, हुकुलगंज वाराणसी का रहने वाला है। विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*