ये हैं चंदौली में पकड़े गए तीन शातिर बाइक चोर, 9 मोटरसाइकिलें भी बरामद
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
सदर कोतवाली पुलिस को चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल से तीन संदिग्ध मिले तो पुलिस ने उनसे कड़ाई से पूछताछ की। इस पर पता चला कि ये सभी मोटरसाइकिल चोर हैं और इलाकों में गाड़ियों की चोरी करते हैं। चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने कांशी राम आवास से 9 चोरी की मोटरसाइकिलों को बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि सदर कोतवाली पुलिस नेगुरा मोड़ पर गुरुवार को चेकिंग कर रही थी कि तभी दो मोटरसाइकिल से तीन संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। इनसे कड़ाई से पूछताछ किया गया था उन्होंने मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर जिला मुख्यालय स्थित कांशी राम आवास के खाली ब्लॉक से 9 मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया। जिसमें दो स्कूटी और 7 मोटरसाइकिल है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल ने बताया कि तीनों मोटरसाइकिल चोर अंतर जनपदीय है, जो मिर्जापुर, इलाहाबाद ,वाराणसी और चंदौली से चोरी कर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बिहार में बेचने का काम कर रहे थे।
गिरफ्तार चोरों में आकाश उर्फ सोनू पुत्र विजेंद्र कुमार निवासी हथेड़ा, थाना हलिया जिला मिर्जापुर, दूसरा प्रिंस सागर पुत्र भुवनेश्वर दयाल निवासी हिनौता थाना व जिला चंदौली ,
तीसरा विकास उर्फ विनय कुमार पुत्र बृजेश कुमार निवासी नवही,थाना व जिला चंदौली के रहने वाला है। सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*