जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तमंचा लहराकर हीरो बनने की चाह ने जेल की कराई सैर, पुलिस ने असलहे के साथ भेजा जेल

 गिरफ्तार कर थाना चन्दौली लाया गया तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही मुकदमा अपराध संख्या 264/2023 धारा 3/6/25 आर्म्स एक्ट थाना व जनपद चन्दौली पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित।
 

दो शातिर बदमाश अवैध तमंचा व पिस्टल के साथ गए जेल

सदर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

अमडा गांव के पास से किया अरेस्ट


 चंदौली जिले के सदर कोतवाली पुलिस ने तमंचा व एयर पिस्टल लहराकर क्षेत्र में घूमने वाले दो  अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई।

arrested two arms lover

  बता दें कि  पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार जनपद मे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक सदर चन्दौली, क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक  के नेतृत्व में कोतवाली चन्दौली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर वांछित ,संदिग्ध व्यक्ति, वाहन, वस्तु की चेकिंग की जा रही थी कि इसी क्रम मे प्रभारी निरीक्षक  राजीव कुमार सिंह मय हमराह क्षेत्र में मामूर थे, तभी मुखबिर के  जरिये  सूचना प्राप्त हुआ कि दो बदमाश असलहा लहराते हुये मोटर साईकिल से भाग रहे हैं। इस सूचना पर की जा रही सघन चेकिंग के दौरान ग्राम अमडा के पास दोनों बदमाश 1. माजिद पुत्र पीर मुहम्मद निवासी मद्धुपुर थाना व जनपद चन्दौली, 2. दिलवर अली पुत्र स्व. मोलवी अली निवासी मद्धुपुर थाना व जनपद चन्दौली, को समय करीब 13.56 बजे एक अदद तमन्चा 315 बोर  व एक अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर व एक अदद एयर पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया।

arrested two arms lover

 गिरफ्तार कर थाना चन्दौली लाया गया तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही मुकदमा अपराध संख्या 264/2023 धारा 3/6/25 आर्म्स एक्ट थाना व जनपद चन्दौली पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित।


गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. माजिद पुत्र पीर मुहम्मद निवासी मद्धुपुर थाना व जनपद चन्दौली।
2. दिलवर अली पुत्र स्व0 मोलवी अली निवासी मद्धुपुर थाना व जनपद चन्दौली।


गिरफ्तार करने वाली टीम में
इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह, सिपाही बंटी सिंह व
मोहित शर्मा शामिल रहते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*