जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बबुरी पुलिस ने अवैध शराब के साथ छोटू को दबोचा, इन धाराओं में भेजा जेल

गिरफ्तारी के बाद इस संबंध में थाना बबुरी में मुकदमा अपराध संख्या 111/2023 धारा 60 आबकारी एक्ट दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
 

बबुरी थाना पुलिस ने ब्लू लाइम देसी शराब के साथ पकड़ा

नरहरपुर गांव का रहने वाला है अभियुक्त छोटू

कोर्ट में पेश करके भेजा गया जेल



 

चंदौली जिले की बबुरी थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उसके पास से ब्लू लाइम देसी शराब बरामद हुई है। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है।
जिले के  पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में बबुरी पुलिस द्वारा मादक पदार्थ एवं शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान एवं तलाश वांछितों की  चेकिंग की जा रही थी , तभी मुखबिर की सूचना पर नरहरपुर जाने वाली सडक पर गुमटी से अभियुक्त छोटू कुमार पुत्र अशोक कुमार भारतीय निवासी ग्राम नरहरपुर थाना बबुरी जिला चन्दौली शीशी ब्लू लाईम देशी शराब (25 शीशी प्रति 200 एम.एल.) के साथ बबुरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

Chhotu kumar arretsed
गिरफ्तारी के बाद इस संबंध में थाना बबुरी में मुकदमा अपराध संख्या 111/2023 धारा 60 आबकारी एक्ट दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
इसको गिरफ्तार एवं बरामदगी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अवधेश नारायण व राधेश्याम के साथ सिपाही अजीत यादव और अखिलेश सिंह शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*