जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

खेलते समय पानी भरे गड्ढे में गिरा मासूम, गड्ढे में डूबने से हो गई मौत

सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के कवरुआ ग्राम पंचायत के श्रीरामपुर गांव में सोमवार को सुबह घर के बाहर खेलते समय एक बच्चा पानी भरे गड्ढे में गिर गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई।
 

चंदौली जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के कवरुआ ग्राम पंचायत के श्रीरामपुर गांव में सोमवार को सुबह घर के बाहर खेलते समय एक बच्चा पानी भरे गड्ढे में गिर गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना बलुआ घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। 


आपको बता से कि श्रीरामपुर गांव निवासी सोनू राजभर छोटा पुत्र शुभम राजभर (6) सुबह घर के बाहर खेल रहा था। इसी बीच वह पास में स्थित पानी भरे गड्ढे में गिर गया। काफी देर तक जब शुभम का पता नही चला तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसी बीच किसी की नजर गड्ढे पर पड़ी। परिजनों ने उसे बाहर निकाला और सकलडीहा सीएचसी पहुचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना बलुआ घाट पर बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया।


 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*