दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, असलहे, नकदी व बाइक बरामद
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की क्राइम ब्रांच व पुलिस ने गुरुवार को बबुरी स्थित अशोक इंटर कालेज पुलिया के समीप दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी की बाइक, दो तमंचा व 20 हजार रुपये नकदी बरामद हुई। लुटेरे बैंक से पैसा निकालने वालों से छिनैती करते थे। एएसपी नक्सल वीरेंद्र यादव ने गुरुवार को पुलिस लाइन में मामले का खुलासा किया।
उन्होंने बताया आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण को बदमाशों की धरपकड़ को पुलिस अभियान चला रही है। क्राइम ब्रांच प्रभारी अभय सिंह व बबुरी थानाध्यक्ष एनएन सिंह हमराहियों संग गुरुवार को बबुरी स्थित अशोक इंटर कालेज के समीप वाहनों की चेकिग कर रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो युवक आते दिखे। पुलिसकर्मियों ने रुकने के इशारा किया तो बाइक सवार ने गति तेज कर दी। दोनों पुलिस को देखकर भागने लगे।
पहले से मुस्तैद पुलिसकर्मियों व क्राइम ब्रांच की टीम ने घेरेबंदी कर वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र निवासी विनोद कंजड़ और बिहार के कटिहार जनपद के जोरावगंज निवासी ज्वाला कुमार को धर-दबोचा। उनकी तलाशी लेने पर दो तमंचा और 20 हजार रुपये नकदी बरामद हुई। पूछताछ में गिरफ्तार लुटेरों ने बताया कि बैंक से पैसा निकालने वालों को निशाना बनाते थे। लोगों को तमंचा सटाकर पैसे छीनकर फरार हो जाते थे।
दोनों के खिलाफ वाराणसी के बड़ागांव, मिर्जापुर के चुनार कोतवाली, कटरा, पीडीडीयू नगर, सदर कोतवाली, बबुरी और मिर्जापुर में दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को काफी दिनों से दोनों की तलाश थी। टीम में शिवाकांत पांडेय, शिवकेश सिंह, अमित यादव, आनंद कुमार, नीरज मिश्रा, अमित सिंह, अमृतांशु सिंह शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*