ससुराल आए दशरथ की तालाब में मिली लाश, नहीं पता चला मौत का कारण
पोखरे में मिली युवक की लाश
33 वर्षीय दशरथ के रूप में हुई पहचान
परिवार में मचा कोहराम
चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशसराय गांव के पोखरे में गुरुवार को युवक की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। शव की पहचान के बाद जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को हुई पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के धरहरा गांव निवासी 33 वर्षीय दशरथ अपने ससुराल जगदीशसराय आये हुए थे। गुरुवार को अचानक उनका शव गांव के पोखरे में मिला। घटना स्थल पर जुटे ग्रामीणों ने घटना से कोतवाली पुलिस को अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पोखरे से बाहर निकलवाया और उसकी पहचान कराने की कोशिश शुरू की।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार उक्त युवक पोखरे की तरफ घूमने गया हुआ था। इस बीच वह पोखरी के किनारे चला गया। ऐसा लगता है कि यह युवक का पैर फिसलने से पोखरे में डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई।
हालांकि इस संबंध में सदर कोतवाल अनिल पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जैसी रिपोर्ट आएगी उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*