जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

टैंकर चालक विवेक यादव के रूप में हुई लाश की पहचान, जौनपुर का रहने वाला है ड्राइवर

 

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के नसीरपुर पट्टन गांव के समीप तालाब में मिली लाश की पहचान हो गई है। इस लाश की पहचान एक टैंकर चालक के रूप में हुई है, जो मूल रूप से जौनपुर जिले का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस मौत के कारणों की जांच पड़ताल में जुट गई है। 

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह टैंकर चालक शनिवार को नहाते समय तालाब में डूब गया था। कुछ लोगों ने उसे नहाते हुए देखा भी था। आज सबेरे जब टैंकर चालक की लाश मिली है, तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद इस लाश की शिनाख्त करने में सफलता पाई है। 

Unknown Dead body in pond Saresar
       
 इस मामले में अलीनगर थाना के प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि तालाब में मिली लाश जौनपुर जिले के रहने वाले विवेक यादव पुत्र राम नयन यादव की है, जो अलीनगर इलाके में टैंकर चलाने का काम करता था। मौत के कारणों की जांच की जा रही है तथा लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मामले की जानकारी परिजनों को दे दी गई है और नियमानुसार उचित कार्यवाही भी की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*