जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भैसौड़ा बांध में तैरती मिली लाश को देख पहले सनसनी, चकरघट्टा कर रही छानबीन

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बांध से लाश को बाहर निकलवाया और फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चकरघटृटा थानाध्यक्ष हरिनाथ प्रसाद भारती ने बताया कि लाश देखकर यही लग रहा है कि हत्या का मामला हो सकता है।
 

चकरघट्टा पुलिस को एक और चुनौती

हत्या कर लाश फेंके जाने की चुनौती

बांध में तैरती लाश देख ग्रामीणों के बीच हड़कंप

तहसील नौगढ़ के चकरघट्टा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां तड़के सुबह भैसौड़ा बांध में तैरती लाश देखकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। माना जा रहा है कि युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंका गया है।     


चकरघटृटा थाना क्षेत्र के भैंसौडा़ बांध में  एक युवक की हत्या कर शव फेंके जाने का मामला सामने आया है। भोर पहर शौच जाते वक्त बांध में तैरती लाश देख ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया। गांव वालो ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बांध से लाश को बाहर निकलवाया और फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चकरघटृटा थानाध्यक्ष हरिनाथ प्रसाद भारती ने बताया कि लाश देखकर यही लग रहा है कि हत्या का मामला हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि ये भी हो सकता है कि हत्या कहीं और की गयी है और लाश ठिकाने लगाने की नीयत से बांध में फेंक दिया गया है। शिनाख्त अभी तक हो नहीं पाई है। पहचान के लिए तस्वीर अन्य थानों में तस्वीर सर्कूलेट कर दी गई है। यदि कोई जानने वाला सामने आता है तो बेहतर होगा।

Dead body

मृतक की उम्र तकरीबन 35 वर्ष है। शव देखने से लग रहा है कि रात में फेंका गया है। शरीर पर नीला टी-शर्ट, बनियान काली, नीला जीन्स पैट मिली है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*