चंदौली जिले के पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन से खुलकर जैसे ही जयनगर से उधना जा रही अप उधना अंत्योदय स्पेशल ट्रेन कुछ दूर आगे गयी ट्रेन से गिरकर शुक्रवार को दिन में लगभग 11 बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन के आगे डीजल कॉलोनी के समीप युवक की मौत हो गई। घटना के बाद जीआरपी, मुगलसराय कोतवाली और अलीनगर थाना के सीमा विवाद में करीब चार घंटे तक शव पड़ा रहा।
काफी देर बाद में जीआरपी ने शव को कब्जे में लिया। वहीं सूचना पाकर परिवार के सदस्य भी स्टेशन पर पहुंच गए। शव पड़े रहने को लेकर चर्चा रही।
उधना अंत्योदय स्पेशल पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से मिर्जापुर के लिए चली थी। ट्रेन स्टेशन से दो किमी आगे पहुंची थी कि पोल संख्या 674/21 के समीप कोच संख्या डी-6 सीट संख्या 46 पर सवार दीपक पांडेय (25) ट्रेन से गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद रेलकर्मियों ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। यहां से सूचना जीआरपी को दी गई लेकिन जीआरपी ने यह क्षेत्र अलीनगर का बताया। इसके बाद मेमो अलीनगर भेजा गया। यहां इस क्षेत्र को मुगलसराय कोतवाली का बताया गया। मुगलसराय कोतवाली ने इसे अपना क्षेत्र होने से इनकार कर दिया। इस सीमा विवाद में चार घंटे बीत गए। बाद में पीडीडीयू जीआरपी ने शव कब्जे में लेकर स्टेशन आई।
मृत युवक के पास से मिले कागजात के आधार पर युवक की पहचान दीपक पांडेय निवासी भानस पोस्ट बेलवाई थाना दीनारा बक्सर बिहार के रूप में हुई। जीआरपी की सूचना पर देर शाम युवक के परिवार वाले भी पहुंच गए। आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
इस संबंध में जीआरपी पीडीडीयू निरीक्षक अशोक कुमार द्विवेदी ने बताया कि रेलवे से मेमो मिलने में देरी होने की वजह से शव को कब्जे में लेने में देरी हुई। इसके पहले युवक के परिवार वालों को सूचित किया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*