जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धानापुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, संतोष यादव गिरफ्तार, कई मामलों का राजफाश

चंदौली जिले के धानापुर पुलिस को सोमवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। थाना क्षेत्र के धरांव इंटर कालेज के पास एक शातिर चोर को उसने तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
 

धानापुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

संतोष यादव गिरफ्तार

कई मामलों का राजफाश
 

चंदौली जिले के धानापुर पुलिस को सोमवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। थाना क्षेत्र के धरांव इंटर कालेज के पास एक शातिर चोर को उसने तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में इसकी निशानदेही पर जहां चोरी के कई मामलों का राजफाश हुआ वहीं इसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की बोलेरो, ट्रैक्टर सहित तीन बाइकों को बरामद किया।


इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में मुखबिर से मिली सूचना पर थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह ने धरांव इंटर कालेज के पास से दिया ग्राम निवासी संतोष यादव को सुबह धर दबोचा। सख्ती से पूछताछ में उसने कई मामलों का राजफाश किया। 


पुलिस के अनुसार खलीलाबाद से पिछले वर्ष जनवरी माह में अपने एक साथी के साथ मिलकर एक बोलेरो तथा एक स्वराज ट्रैक्टर जिसे पश्चिमी चंपारण के चौतरवा थाना क्षेत्र के हमीरा गांव से चोरी की थी। साथ ही इसके द्वारा बिहार के कटिहार से ही एक पल्सर बाइक तथा कैंट रेलवे स्टेशन के पास से एक पैशन प्रो और एक डिस्कवर बाइक चोरी किया गया । 


इसकी निशान देही पर बोलेरो, ट्रैक्टर सहित तीन बाइकों को उसके बताए स्थान से बरामद किया गया। इसके पास से 7230 रुपये भी मिले। बरामद रुपयों के बाबत जानकारी दी कि इसी साल 6 जनवरी को थाना क्षेत्र के तोरवां में धर्मेंद्र प्रताप सिंह के बिल्डिग मैटेरियल की दुकान से इसने अपने साथी के साथ 50 हजार रुपये उड़ाए थे। यह रुपये उसी में से बचे है। 


इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष समेत एसआई शिवाकांत पांडेय, विवेक कुमार त्रिपाठी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*