चंदौली जिले के धानापुर पुलिस ने थाने में दर्ज मारपीट के मामले में वारंटी के रूप में फरार चल रहे माना निषाद को गिरफ्तार कर लिया । जिसकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी ।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में धानापुर पुलिस ने माना निषाद पुत्र रामसूरत निषाद निवासी कवलपुरा थाना धानापुर चंदौली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर धारा 323,504,324 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था। न्यायालय द्वारा वारंट जारी होने के बाद अभियुक्त की पुलिस को तलाश थी।
आप को बता दें कि मुखबिर की खास सूचना पर अभियुक्त माना निषाद को पुलिस ने उसके गांव कमलपुरा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मोहम्मद सलीम, कांस्टेबल आशीष कुमार व मंजू गोंड शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*