करेंट की चपेट में आने से व्यवसायी धर्मदेव यादव की हुई मौत, मचा कोहराम
करेंट की चपेट में आने से धर्मदेव यादव की मौत
परिजनों में मचा कोहराम
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के पलिया गांव में करेंट की चपेट में आने से 38 वर्षी धर्मदेव यादव मौत हो गयी । वे टेंट का सामान सुखाने के लिए बाहर धूप में निकाल रहे थे । घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया ।
बताते चलें कि पलिया गांव के रहने वाले धर्मदेव यादव उर्फ प्यारे पुत्र दशरथ यादव का गांव में ही टेंट का दूकान है । किसी समारोह में टेंट का सामान भेजने के लिए रजाई ,तोषक,मैट को धूप में सूखने के लिए बाहर निकाल रहे थे । कुछ रजाई पाइप से ढका था । जो पाइप को बाहर कर रहे थे । इसी दौरान मकान के बाहर ग्यारह हजार का तार से पाइप सट गया । जिससे पूरे शरीर मे करेंट दौड़ने से तत्काल मौत हो गयी । आसपास लोगो मे हड़कम्प मच गयी । घटना की सूचना होते ही परिजनों में कोहराम मच गया । मृतक के पिता दशरथ,माता गुलाबी देवी,पत्नी पूनम देवी,पुत्र कुशल ,भाई अखिलेश ,विमलेश,बहन सीमा व रीमा का रोकर बुरा हाल रहा ।
आप को बता दें कि घटना स्थल पर पहुचे बलुआ थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*